क्या आप बिजनेस करना चाहते हैं? लेकिन, पैसों की कमी से जूझ रहे हैं? क्या आप कोई नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं लेकिन पास में पैसा न होने के चलते कदम पीछे खिंच लेते हैं? अगर आपका इन सभी सवालों का उत्तर हां में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। केन्द्र सरकार द्वारा एक ऐसी सरकारी स्कीम चलाई जा रही है जिसमे कारोबार करने वालों को और पुराने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन दिया जाता है। इस सरकारी योजना का नाम मुद्रा लोन योजना है।
मुद्रा लोन योजना भरत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस सरकारी योजना का उद्देश्य बिजनेस शुरु करने की वालों लोगों की आर्थिक मदद करना है। साथ ही, जो बिजनेस पहले से चल रहे हो उनका विस्तार करना है।
मुद्रा योजना में 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है
Mudra Yojana के तहत 3 कैटेगरी में 10 लाख तक का बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन फाइनेंशियल संस्थाओं से मिलता है। मुद्रा योजना के तहत देश में 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक और 25 नॉन बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) कंपनी से मुद्रा योजना से लोन देने के लिए अधिकृत की गई हैं। मुद्रा लोन की 3 कैटेगरी निम्न हैं:
- शिशु लोन – 50 हजार तक का लोन
- किशोर लोन – 50 हजार से 5 लाख तक का बिजनेस लोन
- तरुण लोन - 5 लाख से 10 लाख तक का बिजनेस लोन
मुद्रा लोन स्कीम से बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?
मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होता हैः
- वित्तिय संस्थान का चयन करना
- मुद्रा लोन की पात्रता जांच करना
- जरुरी कागजातों को जुटाना
- मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना
मुद्रा लोन के लिए वित्तिय संस्थान का चयन करना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के वित्तिय संस्थान के लिए चयन करन बहुत कठिन नहीं है। क्योंकि लगभग सभी सरकारी बैंको से मुद्रा लोन मिलने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्राइवेट बैंक और एनबीएफसी कंपनियों से भी मुद्रा लोन मिलता है। आपको उस वित्तिय संस्थान का चयन करना चाहिए,जो आपके ईलाके आस – पास हो और जिसके यहां पहुंच पाना आपके लिए सुगम हो।
मुद्रा लोन की पात्रता जांच करना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन निम्न श्रेणी के बिजनेस को मिलता हैः
- प्रोपराइटरशिप फर्म पार्टनरशिप फर्म
- मैनुफैक्चरिंग फक्ट्री
- सर्विस सेक्टर की संस्था
- फल-सब्जी विक्रेता
- ट्रक/कार चालक
- होटल मालिक
- रिपेयर शॉप मशीन ऑपरेटर
- छोटे रेस्टोरेंट के मालिक
मुद्रा लोन योजना से लोन लेने के लिए पात्रता निम्नलिखित है:
- अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो।
- कृषि को छोड़कर कोई भी बिजनेस करना चाहता हो।
- कॉरपोरेट कंपनी नही हो।
- बिजनेस का प्रोजेक्ट बना हो।
- लोन के पैसों का कैसे उपयोग करना है इसके बारे में जानकारी हो।
- एप्लिकेंट की मंथली इनकम 17 हजार से अधिक न हो।
- अगर बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता हो तो बिजनेस का सालाना टर्नओवर 15 लाख से कम न हो।
- बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना हो।
- अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहता हो तो एप्लिकेंट न्यूनतम 2 साल नौकरी किया होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र के लिए दिए गये पते पर कम से कम 1 से निवास करते रहना चाहिए।
- जिस बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो उस बैंक में बैंक खाता होना चाहिए, बैंक खाता 1 साल पुराना होना चाहिए।
जरुरी कागजातों को जुटाना
मुद्रा लोन के लिए निम्नलिखित कागजातों की आवश्यकता होती हैः
- मुद्रा लोन आवेदन पत्र
- 2 फोटो
- सरकार द्वारा जारी किये गये पहचान पत्र की फोटोकॉपी
- सरकार द्वारा जारी किये गये पता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- बैंक स्टेटमेंट की कॉपी – यह कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र की कॉपी (अगर आप आरक्षित जाति से हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं तब इसकी जरूरत पड़ेगी)
- कारोबार के पता का प्रमाण पत्र - कारोबार का पहचान व पते का प्रमाण अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज जमा करना होगा। यह इस बात का प्रमाण है कि आप उस बिजनेस के मालिक हैं।
- मशीनरी खरीदने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो उस मशीनरी का जितना मूल्य हो उसकी कॉपी लगा सकते हैं। मशीनरी देने वाले का नाम, मशीन आने से आपके बिजनेस में क्या सकारात्मक पड़ेगा उसकी रिपोर्ट और कितनी कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी, इसका भी विवरण देना होगा।
मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना
मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना आसान है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या एनबीएफसी कंपनी में जाना होता है और मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरा करना होता है।
Comments