बिजनेस लोन वह धनराशि होती है जो बिजनेस शुरु करने के लिए चलते हुए बिजनेस का विस्तार करने के लिए प्रदान की जाती है। जैसे लोन सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ एनबीएफसी कंपनियों से मिलता है उसी तरह बिजनेस लोन भी सरकारी – प्राइवेट बैंकों के साथ एनबीएफसी कंपनियों के साथ मितला है। बिजनेस लोन के लिए केन्द्र सरकार भी प्रयासरत है। इस हेतु केन्द्र सरकार द्वारा कई बिजनेस लोन की सरकारी योजना भी शुरु की गई हैं। आइये जानते हैं कि बिजनेस लोन का उपयोग कैसे हो सकता है।
बिजनेस लोन की आवश्यकता
समान्य तौर पर देखा जाये तो एक बिजनेस चलाने में बहुत से खर्चें होते हैं। सभी खर्चो के साथ कुछ नया करना संभव नहीं हो पाता है। लेकिन कारोबारी अगर बिजनेस लोन का सहारा लेते हैं तो उनके लिए काफी फायदा हो सकता है। जानिए बिजनेस लोन का उपयोग कहां पर हो सकता है।
बिजनेस में नया प्रोडक्ट लाने के लिए: बिजनेस में परंपरागत प्रोडक्ट बेचने के साथ कुछ नया प्रोडक्ट लाना चाहिए। नये प्रोडक्ट से नये ग्राहक बनाने के साथ पुराने ग्राहकों की जरूरतें भी पूरी की जा सकती है।
वर्किंग कैपिटल मेंटेन करने के लिए: किसी भी बिजनेस को चलाने में हर रोज के कुछ दैनिक खर्चें होते हैं। कारोबारी पैसा कच्चा माल खरीदने में लगा देते हैं या माल की सप्लाई उधारी पर हो जाती है तो कारोबार में दैनिक खर्च पूरा करने में दिक्कत आना शुरु हो जाती है। बिजनेस लोन के जरिये ऐसी दिक्कतों से बचा जा सकता है।
बिजनेस की नई ब्रांच खोलने के लिए: बिजनेस में अक्सर ऐसा होता है कि एक नाम प्रचलित हो जाता है। वह नाम ब्रांड बन जाता है। इसका सबसे सफल उदाहरण पतंजलि है। कारोबारी चाहते हैं कि उसी नाम के ब्रांड के साथ दूसरी लोकेशन पर अपना बिजनेस खोल लें।
लेकिन, दूसरी लोकेशन पर बिजनेस की ब्रांच खोलने में पैसों की दिक्कत सामने आती है। ऐसी स्थिति में बिजनेस लोन सर्वश्रेष्ठ विकल्प साबित होता है। बिजनेस लोन के जरिये कारोबारी अपने बिजनेस की ब्रांच दूसरे लोकेशन पर खोलने में सफल हो सकते हैं।
इस तरह देखा जाये तो किसी भी कारोबार में बिजनेस लोन यानी व्यवसाय ऋण की बहुत ही अधिक अहमियत है। बिजनेस लोन के जरिये कारोबार में दोगुना मुनाफा संभव है।
Comments