केन्द्र सरकार लोगों की हरसंभव सहायता करने के लिए प्रयासरत है। नया कारोबार शुरु करने वालों के रास्ते में आने वाली आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कई लोन योजना चलाई जा रही है। मुद्रा योजना एक ऐसी ही योजना है जिसके तहत नया कारोबार शुर करने की चाहत रखने वालों को 3 कैटेगरी में 10 लाख तक बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुद्रा योजना में नया कारोबार शुरु करने के साथ ही पुराने कारोबार का विस्तार करने के लिए भी लोन मिलता है।
मुद्रा लोन 3 कैटेगरी में प्रदान किया जाता है:
- शिशु लोन – 50 हजार रुपये तक का लोन
- किशोर लोन – 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन
- तरुण लोन – 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन
अब आपका सवाल होगा कि मुद्रा योजना के जरिये लोन कैसे मिलता है? तो आपको बता दें कि मुद्रा स्कीम के तहत सभी सरकारी बैंक, कुछ सहकारी, ग्रामीण, प्राइवेट बैंक के साथ ही नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – एनबीएफसी से लोन मिलता है।
लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी ऐसे बैंक की ब्रांच से संपर्क करें जहां से मुद्रा लोन मिलता हो उससे संपर्क करें और यह पता करें कि वहां पर मुद्रा लोन लेने के लिए किस – किस कागजी दस्तावेजों की जरूरत है। सभी जरूरी कागजात इक्कठा करें और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करें।
मुद्रा लोन किसे मिल सकता है?
भारत का हर व्यक्ति बिजनेस करने के लिए योग्य है। बिजनेस के लिए जिस चीज की जरूरत होती है वह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया और फण्ड। जिन कारोबारियों के पास के पैसा नही होता है वह बैंक से या एनबीएफसी कंपनियों से बिजनेस लोन लेते हैं।
बिजनेस शुरु करने के लिए अधिकांश सरकारी बैंको से ही लोन मिलता है। इसे बिजनेस लोन कहा जाता है। सरकारी बैंकों से सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी योजना के तहत लोन मिलता है। जिस योजना में बिजनेस शुरु करने के लिए लोन मिलता है उनमे मुद्रा लोन योजना और स्टैंड अप इंडिया लोन योजना प्रमुख है।
मुद्रा लोन योजना से लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी डिसाइड की गई है। Mudra Yojna के लिए एलिजिबिलिटी निम्न है:
- अप्लाई करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो।
- कृषि को छोड़कर कोई भी बिजनेस करना चाहता हो।
- कॉरपोरेट कंपनी नही हो।
- बिजनेस का प्रोजेक्ट बना हो।
- लोन के पैसों का कैसे उपयोग करना है इसके बारे में जानकारी हो।
मुद्रा लोन की शर्ते
- एप्लिकेंट की मंथली इनकम 17 हजार से अधिक न हो।
- अगर बिजनेस बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता हो तो बिजनेस का सालाना टर्नओवर 15 लाख से कम न हो।
- बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना हो।
- अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहता हो तो एप्लिकेंट न्यूनतम 2 साल नौकरी किया होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र के लिए दिए गये पते पर कम से कम 1 से निवास करते रहना चाहिए।
- जिस बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो उस बैंक में बैंक खाता होना चाहिए, बैंक खाता 1 साल पुराना होना चाहिए।
मुद्रा लोन अप्लाई करने का प्रोसेस
मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे अपने अपने नजदीकी उस बैंक या फाइनेंशियल कंपनी का पता करना होता है जहां से मुद्रा लोन मिलता है।
बैंक या कंपनी पता लगाने के बाद उस बैंक या कंपनी में जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म लेना होता है। फॉर्म लेकर उसे अच्छी तरह भरना होता है। फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी कागज़ी दस्तावेज अटैच करके फॉर्म बैंक या फाइनेंशियल कंपनी में जमा कर देना होता है।
मुद्रा लोन फॉर्म जमा करने के बाद रेगुलर तौर यह पता लगाते रहना होता है कि आपके लोन एप्लीकेशन का क्या प्रोसेस है। इस तरह आप मुद्रा लोन के रुप में बिजनेस लोन लेकर अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
Comments