इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई व्यक्ति घर पर बिजनेस करता है और उस बिजनेस से इतनी आमदनी हो जाती है कि उस व्यक्ति का परिवार आसानी से चल जाता है तो उसके लिए यह बहुत बेहतरीन विकल्प साबित होगा। आइये जानते हैं कि किस – किस बिजनेस को घर पर बैठकर आसानी से संचालित किया जा सकता है।
सौर ऊर्जा सेटअप कंपनी
देश में बिजली का विकल्प तैयार किया जा रहा है। हम विकल्प तैयार है- भी कह सकते हैं। जिस गति बिजली की खपत बढ़ रही है, उस गति बिजली निर्माण नहीं हो रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा बिजली का बेहतरीन विकल्प है। वर्तमान में लोग सौर ऊर्जा को तेजी से स्वीकार कर रहे हैं और बिजली बचाकर प्राकृतिक बिजली से सभी कार्य कर रहे हैं।
सौर ऊर्जा सेटअप कंपनी का बिजनेस टॉप ट्रेंडिंग बिजनेस 2019 में बेहद प्रभावशाली है। लोग इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं। ऐसे में इस बिजनेस को प्रतिदिन लगातार बढ़ते रहने के ही संभावना दिखाई दे रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा सेटअप बिक्री करने का कार्य मुनाफा वाला साबित होगा। इस क्षेत्र में अभी वैसे बहुत अधिक कॉम्पटीशन नहीं है क्योंकि यह नया क्षेत्र है। आप चाहें तो बिज़नेस लोन लेके अपने व्यापार को बढ़ा सकते है
इंटरनेट सर्विस- सहज जनसेवा केंद्र
वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जब किसी सरकारी योजना का फॉर्म भरना होता है तो लोग शहर की तरफ जाते है। उनका इस फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कई दिन का नुकसान होता है और पैसे लगते हैं वह अलग से। ऐसे में गाँव में ही लोगों इंटरनेट सेवा यानी सर्विस प्रदान किया जाए तो इससे लोग भी खुश रहेंगे और बदले में आपको अच्छी इनकम भी होगी।
ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी इलाकों में भी सहज इंटरनेट की उपलब्धता आय का बेहतरीन साधन हो सकता है। इस बिजनेस को सरकारी योजनाओं फॉर्म भरने के लिए उपयोग करने के लिए सरकार से अनुमति लेना होता है। अगर सरकारी योजनाओं का फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं तो सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है।
इंटरनेट सर्विस शुरु करने में होने वाले निवेश की बात करें तो शुरुवाती तौर इसे 50 हजार रुपये भी शुरु किया जा सकता है। मुख्य जरूरतों में शामिल है- कंप्यूटर का कामचलाऊ ज्ञान, एक लैपटॉप या कंप्यूटर और एक प्रिंटर।
सौर ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करने के लिए खर्चो की बात करें तो शुरुवाती तौर पर 10 से 12 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है। लेकिन, निवेश किये गए पैसे जल्द ही वसूल हो सकता है।
आचार – पापड़ का बिजनेस
आज की तारीख में लिज्जत पापड़ एक ब्रांड है। लोग लिज्जत पापड़ की खरीदारी आंख मूंदकर करते हैं। यह बताने के पीछे यह बताना मकसद है कि आचार - पापड़ का बिजनेस बहुत फायदे वाला बिजनेस है। ऊपर से सबसे अच्छी बात यह है कि आचार – पापड़ का बिजनेस करने के लिए कहीं आने – जाने की भी आवश्यकता नहीं होती है। घर बैठकर बहुत आसानी से आचार – पापड़ का बिजनेस किया जा सकता है और एक अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा सकता है। सरकार की तरफ से मध्यम और सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही आसान किस्तों पर MSME Loan दी जा रही है |
ट्यूशन का बिजनेस
आज से 30 – 40 साल पहले तक अध्यापन करना एक योगदान समझा जाता था। अध्यापक गुरु की भांति शिक्षा देते थे और शिष्य गुरु की सेवा करते हुए ज्ञान ग्रहण करते थे। लेकिन, आज की तारीख में अध्यापन एक व्यवसाय बन गया है। वर्तमान समय में छात्र अध्यापक को सिर्फ एक सर्विस प्रोवाइडर समझते हैं। इसीलिए अध्यापकों ने भी इसे एक प्रोफेशन बना दिया है। जोकि ठीक भी है।
अगर कोई व्यक्ति ट्यूशन क्लासेस देने का बिजनेस करना चाहे तो उसके लिए यह बिजनेस बहुत मुनाफ़े वाला साबित हो सकता है। ट्यूशन का बिजनेस घर पर बैठकर बहुत आसानी से चलाया जा सकता है और बिना किसी टेंशन के एक बेहतर आमदनी प्राप्त किया जा सकता है। महिलाओं के लिए ये बहुत ही अच्छा बिज़नेस है जो की घर पर रह कर कर सकती है | अगर वे चाहे तो महिला मुद्रा लोन लेके अपने ट्यूशन के बिज़नेस को और बढ़ा सकती है |
Comments