एमएसएमई यानी माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज। भारत की जीडीपी में एमएसएमई सेक्टर का विशेष योगदान है। इसी के साथ यह भी एक शानदार तथ्य है कि एमएसएमई सेक्टर में करीब 13 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है। केंद्र सरकार की तरफ से एमएसएमई के कल्याण के लिए समय – समय पर लोन योजनाओं का संचालन किया जाता है। सरकारी लोन योजनाओं से मिलने वाले बिजनेस लोन को एमएसएमई बिजनेस लोन कहा जाता है। एमएसएमई बिजनेस लोन मिलना अब बहुत आसान हो गया है। क्योंकि अब लोन की अधिकतर प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है। एमएसएमई लोन मिलने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार का होता है।
एमएसएमई लोन मिलने का प्रोसेस
MSME लोन मुख्यतः दो प्रकार का होता है। पहला है सरकारी योजना के तहत लोन, जैसे मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार स्वरोजगार योजना लोन इत्यादि। दूसरा होता है – बैंक या एनबीएफसी से सीधे बिजनेस लोन लेना।
सरकारी लोन योजना से बिजनेस लोन मिलने का प्रोसेस
अगर कोई कारोबारी सरकारी लोन योजना जैसे मुद्रा लोन योजना से एमएसएमई बिजनेस लोन (MSME loan) लेना चाहता है तो उन्हें निम्न प्रोसेस फॉलो करना होता हैः
- पात्रता की जांच करना- बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए यह एक बेसिक क्राईटेरिया है। सभी सरकारी लोन योजना के तहत बिजनेस लोन मिलने की पात्रका अलग अलग होती है। इसलिए पात्रता की जांच करना अनिवार्य होता है।
- जरुरी कागजात जुटाना- बिजनेस लोन के लिए सभी लोन योजना में कुछ कागजात देना अनिवार्य होता है। जरुरी कागजात में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजनेस प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट इत्यादि।
- एमएसएमई बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना- अधिकतर सरकारी लोन योजना के तहत मिलने वाला बिजनेस लोन की आवेदन प्रक्रिय ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होती है। तो सुविधानुसार बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
बैंक से एमएसएमई बिजनेस लोन
वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी बैंको को सरकार के तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में छोटे एवं मझोले कारोबारियों को एमएसएमई लोन प्रदान किया जाय। जिसका असर है कि बैंक में जितने भी एमएसएमई लोन के आवेदन आते हैं सभी पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाता है। बैंक से एमएसएमई लोन मिलने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती हैः
- बैंक में जाकर एमएसएमई बिजनेस लोन का फॉर्म लेना होता है।
- फॉर्म को अच्छी तरह से भरना होता है। फॉर्म को बढ़िया से भरकर उसके साथ सभी मांगे गए कागजात की फोटोकॉपी की फोटोस्टेट नत्थी करके फॉर्म को जमा कर देना होता है।
- फॉर्म जमा करने के बाद रेगुलर तौर पर बैंक से यह पता करते रहना होत है कि आपके एमएसएमई लोन का आवेदन कहां तक पहूंचा है।
एनबीएफसी से एमएसएमई बिजनेस लोन
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) वर्तमान समय में एमएसएमई बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे सही विकल्प हैं। क्योंकि एनबीएफसी से बिजनेस लोन बहुत ही कम समय में मिल जाता है। इसी के साथ सबसे बड़ा फायदा यह है कि एनबीएफसी से बिजनेस लोन मिलने की शर्ते भी बाकियों की अपेक्षा कम होती है। एनबीएफसी से बिजनेस लोन लेने के लिए NBFC कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना होता है। इसके बाद बिजनेस लोन (Business Loan) का सभी प्रोसेस कंपनी के तरफ से पूरा कर लिया जाता है।
Comments