आज के समय में महिला और पुरुष के कार्यों में किसी तरह का कोई भेद नहीं रह गया है। बिजनेस एक ऐसा जिसमें महिला और पुरुष दोनों समान रुप में आगे बढ़ रहे हैं। आइये इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे बिजनेस के बारें में जानकारी देते हैं, जिसे महिला कारोबारी आसानी से कर सकती हैं।

ट्यूशन का बिजनेस 

आज की तारीख में पढ़ी – लिखि महिलाओं के लिए अध्यापन करना एक शानदार बिजनेस आईडिया है। महिलाएं अगर ट्यूशन क्लासेस देने का बिजनेस करना चाहे तो उसके लिए यह बिजनेस बहुत मुनाफ़े वाला साबित हो सकता है। ट्यूशन का बिजनेस घर पर बैठकर बहुत आसानी से चलाया जा सकता है और बिना किसी टेंशन के एक बेहतर आमदनी प्राप्त किया जा सकता है। 

इंटरनेट सर्विस- सहज जनसेवा केंद्र 

वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जब किसी सरकारी योजना का फॉर्म भरना होता है तो लोग शहर की तरफ जाते है। उनका इस फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कई दिन का नुकसान होता है और पैसे लगते हैं वह अलग से। ऐसे में गाँव में ही लोगों इंटरनेट सेवा यानी सर्विस प्रदान किया जाए तो इससे लोग भी खुश रहेंगे और बदले में आपको अच्छी इनकम भी होगी। 

ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी इलाकों में भी सहज इंटरनेट की उपलब्धता आय का बेहतरीन साधन हो सकता है। इस बिजनेस को सरकारी योजनाओं फॉर्म भरने के लिए उपयोग करने के लिए सरकार से अनुमति लेना होता है। अगर सरकारी योजनाओं का फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं तो सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है। 

इंटरनेट सर्विस शुरु करने में होने वाले निवेश की बात करें तो शुरुवाती तौर इसे 50 हजार रुपये भी शुरु किया जा सकता है। मुख्य जरूरतों में शामिल है- कंप्यूटर का कामचलाऊ ज्ञान, एक लैपटॉप या कंप्यूटर और एक प्रिंटर। सौर ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करने के लिए खर्चो की बात करें तो शुरुवाती तौर पर 10 से 12 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है। लेकिन, निवेश किये गए पैसे जल्द ही वसूल हो सकता है। आप चाहे तो महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन भी ले सकते है | 

आचार – पापड़ का बिजनेस 

आज की तारीख में लिज्जत पापड़ एक ब्रांड है। लोग लिज्जत पापड़ की खरीदारी आंख मूंदकर करते हैं। यह बताने के पीछे यह बताना मकसद है कि आचार - पापड़ का बिजनेस बहुत फायदे वाला बिजनेस है। ऊपर से सबसे अच्छी बात यह है कि आचार – पापड़ का बिजनेस करने के लिए कहीं आने – जाने की भी आवश्यकता नहीं होती है। घर बैठकर बहुत आसानी से आचार – पापड़ का बिजनेस किया जा सकता है और एक अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा सकता है।  

किराना की दूकान  

किराना प्रोडक्ट यानी हर रोज उपयोग में आने वाली चीजों की दुकान। किराने की दुकान में दैनिक उपयोग की चीजे जैसे: तेल साबुन, नकम, मशाला, दाल – चावल, चीनी – चाय, आटा – घी, इत्यादि चीजों की बिक्री होती है। इन सभी सामानों की जरूरत दैनिक जीवन में हर किसी को होती है। इसीलिए इसे सदाबहार बिजनेस कहा जा सकता है। 

इसके आलावा आप बिज़नेस लोन की मदद भी ले सकते है और अपने दुकान का विस्तार कर सकते है 

सौर ऊर्जा सेटअप कंपनी 

देश में बिजली का विकल्प तैयार किया जा रहा है। हम विकल्प तैयार है- भी कह सकते हैं। जिस गति बिजली की खपत बढ़ रही है, उस गति बिजली निर्माण नहीं हो रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा बिजली का बेहतरीन विकल्प है। वर्तमान में लोग सौर ऊर्जा को तेजी से स्वीकार कर रहे हैं और बिजली बचाकर प्राकृतिक बिजली से सभी कार्य कर रहे हैं। 

सौर ऊर्जा सेटअप कंपनी का बिजनेस टॉप ट्रेंडिंग बिजनेस 2019 में बेहद प्रभावशाली है। लोग इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं। ऐसे में इस बिजनेस को प्रतिदिन लगातार बढ़ते रहने के ही संभावना दिखाई दे रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा सेटअप बिक्री करने का कार्य मुनाफा वाला साबित होगा। इस क्षेत्र में अभी वैसे बहुत अधिक कॉम्पटीशन नहीं है क्योंकि यह नया क्षेत्र है। 

सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाएं चलायी जा रही जिनका उद्देश्य लघु उद्योग को बढ़ावा देना है | मुद्रा लोन योजना और स्टैंड अप इंडिया लोन योजना प्रमुख है | 

Votes: 0
E-mail me when people leave their comments –

Sheena is an experienced and knowledgeable financial advisor, ready to work with you to ensure you and your business future. She also emphasizes the need to adjust investment plans as your goals and needs change.

You need to be a member of Global Risk Community to add comments!

Join Global Risk Community

    About Us

    The GlobalRisk Community is a thriving community of risk managers and associated service providers. Our purpose is to foster business, networking and educational explorations among members. Our goal is to be the worlds premier Risk forum and contribute to better understanding of the complex world of risk.

    Business Partners

    For companies wanting to create a greater visibility for their products and services among their prospects in the Risk market: Send your business partnership request by filling in the form here!

lead