एमएसएमई सेक्टर में बिजनेस स्थापित करने के लिए सबसे जो चीज जरुरी होता है, वह है अवसर की पहचान करना। जिसने अवसर की पहचान कर लिया और अवसर का सही लाभ उठा लिया, जानिए कि उसने जग जीत लिया। एमएसएमई इकाई की स्थापना के लिए अवसर का लाभ उठाना और प्रोडक्टन शुरु कर देना पर्याप्त होता है। हालांकि, इसके साथ ही बहुत सी तैयारी करना करना होता है। जिसमे फाइनेंस इकक्ठा करना। बिजनेस का विस्तार करना इत्यादि शामिल होता है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एमएसएमई का फूल – फॉर्म स्मॉल एंड मिडिल एंटरप्राइज होता है। कुछ लोग ए